पॉवर लिफ्टिंग में बालाघाट की महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे ने जीता गोल्ड

पॉवर लिफ्टिंग में बालाघाट की महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे ने जीता गोल्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-12 08:35 GMT
पॉवर लिफ्टिंग में बालाघाट की महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे ने जीता गोल्ड

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। पॉवर लिफ्टिंग में अपना परचम लहराते हुए जिला की महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे ने गोल्ड जीतकर महिला दिवस पर यहां की महिलाओं को शानदार तोहफा भेंट किया है। बालाघाट कीे महिला खिलाड़ी ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, हाल ही में जबलपुर के नेताजी सुभाष क्लब, श्रीनाथ तलैया में 28 वीं राज्य स्तरीय स्ट्रेंग्थ लिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बैंच फेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें न्यू गोल्ड फिटनेस केयर में पॉवर लिफ्टिंग कर रहे युवा महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे, रेशांक सोनवाने, यंशुल कोरडे और कृष्णा बुंदेले ने अलग-अलग किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था।

दूसरे खिलाडियों ने भी जीते मेडल

एक दिवसीय प्रतियोगिता में बालाघाट के पहली बार जिले की पॉवर लिफ्टर महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे ने 46 वर्ग में गोल्ड जीतकर जिले की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। इसके अलावा जूनियर वर्ग में यंशुल कोरडे ने 45 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर, रेशांक सोनवाने ने 60 किलोग्राम में सिल्वर और सीनियर वर्ग में कृष्णा बुंदेले ने 62 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जो बालाघाट के युवा पॉवर लिफ्टर खिलाडियों के गौरान्वित करने वाली है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पॉवर लिफ्टर प्रिया तरवरे, रेशांक सोनवाने, यंशुल कोरडे और कृष्णा बुंदेले का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो आगामी 28 मार्च को पंजाब के पगवाड़ा में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में उक्त खिलाडिय़ों के अलावा आनंद शर्मा, त्रिविक्रम पाठक ने भी हिस्सा लिया था।गौरतलब है कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है किेतु सुविधा एवं साधन न मिल पाने के कारण ये सही मंच तक पहुंचकर अपना टेलेंट नहीं दिखा पातीं ।जूनियर वर्ग में यंशुल, रेशांक और सीनियर में कृष्णा ने सिल्वर मेडल जीतकर यह बात साबित कर दी है । खिलाडिय़ों को यदि समुचित साधन मुहैया करा दिए जाएं तो ये भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा सकते हैं ।

 

 

Similar News