नागपुर जिले में 22 जनवरी को होगी पक्षियों की गणना

कोरोना के बाद पहली बार नागपुर जिले में 22 जनवरी को होगी पक्षियों की गणना

Anita Peddulwar
Update: 2023-01-20 04:22 GMT
नागपुर जिले में 22 जनवरी को होगी पक्षियों की गणना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पक्षियों की स्थिति जानने के लिए शनिवार को नागपुर जिले में स्थित तालाबों पर पक्षी गणना की जाएगी। कोरोना के बाद यह पहली बार गणना होगी, जिससे गत तीन साल में पक्षियों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर महाराष्ट्र राज्य जैव विविधता मंडल अंतर्गत बर्ड ऑफ विदर्भ को ‘आशियाई पाणपक्षी गणना 2023’, वन विभाग नागपुर, वन विकास महामंडल गोरेवाड़ा प्रकल्प व मनपा के संयुक्त तत्वावधान में की जाने वाली है। इसमें अलग-अलग टीमें बनाकर नागपुर जिले के विभिन्न तालाबों पर गणना के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद सुबह से शाम तक पक्षियों की गणना की जाएगी। यह आंकड़ा पक्षियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम में आता है। रविवार, 22 जनवरी को सुबह 7 से 8.30 तक अंबाझरी जैव विविधता पार्क में पक्षी गणना की जाएगी। उसके बाद समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह गणना पूरे विश्व में की जाती है। इसे वेटलैट इंटरनेशन की ओर से यह किया जाता है।

Tags:    

Similar News