निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव!

निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-24 08:37 GMT
निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव!

डिजिटल डेस्क | सीधी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा विभागीय निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जायें। जिन भवनों का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है उन्हें मार्च तक, 60 प्रतिशत निर्माण कार्य वाले भवनों को अप्रैल तक तथा 40 प्रतिशत निर्माण कार्य वाले भवनों को माह जून 2021 तक पूर्ण कराया जाए। मंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री डॉ. यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे महाविद्यालय जिनमें बाउंड्रीवाल नहीं है उनमें प्राथमिकता के तौर पर बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जाए, साथ ही ऐसे महाविद्यालय जिनमें एप्रोच रोड का अभाव है उन महाविद्यालयों में अतिशीघ्र एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाए।

उज्जैन में ऑडिटोरियम हॉल, सभी अतिरिक्त संचालक कार्यालयों में नवीन भवन तथा पेयजल की स्थायी व्यवस्था के लिए विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में भवन विहीन महाविद्यालयों के नवीन भवन निर्माण प्राथमिकता के तौर पर कराए जाएं।

निर्माण कार्यों में अन्य विश्वविद्यालयों के साथ महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन को भी सम्मिलित किया जाए। बैठक में परियोजना, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) तथा राज्य मद से पोषित निर्माणाधीन भवनों, नवीनीकरण, अतिरिक्त अध्ययन कक्ष निर्माण, बाउंड्रीवाल, ऑडिटोरियम आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन सहित पीडब्ल्यूडी अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई, भोपाल विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश गृह अधोसंरचना मण्डल, राजधानी परियोजना प्रशासन आदि निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि अधिकारी सम्मिलित हुए।

Tags:    

Similar News