नागपुर में कोरोना संक्रमित नई बस्तियां सील, लोगों को बस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा

नागपुर में कोरोना संक्रमित नई बस्तियां सील, लोगों को बस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-26 06:24 GMT
नागपुर में कोरोना संक्रमित नई बस्तियां सील, लोगों को बस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गांधीबाग जोन अंतर्गत सिरसपेठ और हनुमाननगर अंतर्गत ताजनगर में कोरोना मरीज मिलने के बाद संबंधित इलाकों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सिरसपेठ में उत्तर पश्चिम दिशा में गोंड मोहल्ला कॉर्नर, उत्तर पूर्व में फटिंग का मकान, दक्षिण पूर्व में पिंपलकर का मकान, दक्षिण-पश्चिम दिशा में पुनीत प्रोविजन तक की सीमाओं को बंद किया गया है। इसी तरह, ताजनगर में उत्तर पश्चिम दिशा में पीएम चौधरी का मकान, उत्तर में सड़क, उत्तर-पूर्व में त्रिलोक बार एंड रेस्टोरेंट, पूर्व में मानेवाड़ा सीमेंट रोड, दक्षिण पूर्व में कनिष्का डेवलपर्स (दत्त नर्सरी), दक्षिण में सड़क, दक्षिण-पश्चिम में शुभ किराना और पश्चिम में सड़क तक के इलाके को बंद कर दिया गया है।

एम्स में तीन मरीज भर्ती
रविवार को पॉजिटिव आई जिला परिषद के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के लिए कार्यरत महिला डॉक्टर को एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके पहले शनिवार को बुटीबारी इलाके से पॉजिटिव आए 27 वर्षीय युवक व उसके 52 वर्षीय पिता को भी एम्स में भर्ती कराया गया है।  एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से 20 मई को नागपुर आए  बुटीबोरी के एक 22 वर्षीय युवक संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया है। कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट लंबित है। नागपुर में मेयो और मेडिकल में ही कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा था। अब एम्स में भी कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। 
 

Tags:    

Similar News