कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 18 अगस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु!

टीकाकरण कार्ययोजना कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 18 अगस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-18 11:09 GMT
कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 18 अगस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु!

डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों हेतु टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है।

कार्ययोजना अनुसार शा.उ.मा.विधालय लालबाग में कोविशिल्ड 190 व कोवैक्सिन 100, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर में कोविशिल्ड 190 व कोवैक्सिन 100, पुराना टी.बी.अस्पताल में कोविशिल्ड 180 व कोवैक्सिन 100 एवं मातृ सेवासदन हॉस्पिटल में कोविशिल्ड में 180 व कोवैक्सिन 100 टीका लगाये जायेंगे तथा उक्त केन्द्रों पर ऑनसाईट/ऑनलाईन टीकाकरण कार्य किया जायेगा।

जबकि अन्य केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य एवं लक्ष्य कार्ययोजना अनुसार निर्धारित है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया कि आज टीकाकरण कार्य 100 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कोवैक्सिन एवं कोविशिल्ड द्वितीय डोज हेतु हितग्राहियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

Tags:    

Similar News