धरमपुर और मडला शराब दुकान समूह 4 करोड 86 लाख में निष्पादित 

पन्ना धरमपुर और मडला शराब दुकान समूह 4 करोड 86 लाख में निष्पादित 

Sanjana Namdev
Update: 2023-03-24 09:36 GMT
धरमपुर और मडला शराब दुकान समूह 4 करोड 86 लाख में निष्पादित 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले में नवीनीकरण और लॉटरी के पश्चात शेष बचे तीन मदिरा दुकान समूहों का निष्पादन प्रक्रिया ई टेंडर के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार ने बताया कि शराब दुकानों के निष्पादन के लिए बनी जिला समिति के सामने शेष बचे मदिरा दुकान समूहों के निष्पादन की प्रक्रिया ई टेंडर के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिसमें धरमपुर मदिरा दुकान समूह पर निर्धारित आरक्षित मूल्य 28567344 के विरुद्ध कमलेश त्रिपाठी ने वर्तमान वर्ष से 11.71 प्रतिशत वृद्धि के साथ 29011111 रुपये का ऑफर दिया जो निर्धारित मूल्य से अधिक होने के कारण जिला समिति द्वारा मंजूर कर लिए गए। इसी तरह मडला मदिरा दुकान समूह में निर्धारित आरक्षित मूल्य 19219553 के विरुद्ध  करुणाकर रावत द्वारा वर्तमान वर्ष से 12.15 प्रतिशत अधिक की राशि 19595955 रुपये का ऑफर दिया जो निर्धारित मूल्य से अधिक होने पर जिला समिति द्वारा स्वीकार किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पन्ना जिले के 16 मदिरा समूहों में से 12 समूहों का निष्पादन नवीकरण से 1 समूह का निष्पादन लॉटरी से तथा अब 2 समूहों का निष्पादन ई टेंडर के माध्यम से सम्पन्न हुआ। अब सिर्फ  अजयगढ मदिरा दुकान समूह शेष बचा है। इसके लिए ई-टेंडर आमंत्रित किये गए है जो 25 मार्च को जिला समिति के समक्ष खोले जाएंगे। मदिरा दुकानों के जिला समिति में अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर, सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता तथा सचिव के रूप में जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News