Gondia News: गोंदिया चुनाव में 13 वर्ष बाद आमगांवखुर्दवासियों की उंगलियों पर लगेगी नीली स्याही’

गोंदिया चुनाव में 13 वर्ष बाद आमगांवखुर्दवासियों की उंगलियों पर लगेगी नीली स्याही’
  • 2012 में हुए थे ग्रापं चुनाव
  • 2018 में नपं में किया गया शामिल

Gondia News सर्वोच्च न्यायालय ने चार माह के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव करने के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा चार सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी करने का फैसला सुनाया है। इस फैसले से सालेकसा नगर पंचायत क्षेत्र के आमगांव खुर्द के नागरिकों को 13 वर्षों के बाद नपं चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने का अवसर उपलब्ध होनेवाला है।

नगर पंचायत सालेकसा क्षेत्र में शामिल हुई आमगांव खुर्द ग्राम पंचायत के नागरिकों को पिछले 13 वर्षों से मताधिकार का उपयोग करने का अवसर ही नहीं मिला था। यहां वर्ष 2012 में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे। इसके बाद ग्राम पंचायत का कार्यकाल 2018 में समाप्त होने के उपरांत आमगांव खुर्द ग्राम पंचायत को नगर पंचायत सालेकसा में शामिल किया गया। लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव नहीं होने से यहां के नागरिक मतदान से वंचित रहे थे।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार आगामी चार माह के भीतर चुनाव लेने के निर्देश दिए जाने से नागरिकों में मतदान के प्रति उत्सुकता दिखाई दे रही है। वहीं अब प्रतिनिधित्व करने के लिए राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। नगर पंचायत सालेकसा में शामिल अन्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी चुनाव न होने से नुकसान हो रहा था। पिछले दो वर्षों पूर्व नगर पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, प्रशासक के भरोसे नगर पंचायत का कामकाज चल रहा है, जनप्रतिनिधि नहीं होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

Created On :   9 May 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story