Gondia News: दीपावली में भी नहीं मिलेगा आनंदाचा शिधा , गेहूं -चावल ही दिया जा रहा

दीपावली में भी नहीं मिलेगा आनंदाचा शिधा , गेहूं -चावल ही दिया जा रहा
राशन कार्ड धारकों की संख्या 3 लाख 2 हजार 989

Gondia News राज्य में महायुति की शिंदे सरकार के समय त्योहारों के अवसर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों से लाभार्थी ग्राहकों को आनंदाचा शिधा नाम से एक किट दी जाती थी। जिसकी कीमत 100 रुपए होती थी । उसमें एक किलो तेल, एक किलो रवा, एक किलो चना दाल, शक्कर और मैदा दिया जाता था।जिससे समाज के वंचित घटकों के नागरिकों को दिवाली में मुंह मीठा करने का अवसर मिलता था। लेकिन इस वर्ष गणेशोत्सव एवं नवरात्रि के दौरान भी राशन कार्ड धारकों को यह किट नहीं दी गई। दिवाली में भी इस तरह का कोई उपक्रम क्रियान्वित नहीं किए जाने की जानकारी मिली है। इससे 100 रुपए में राशन दुकानों से किट मिलने की कोई संभावना नहीं है। इससे अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में विशेष रूप से निराशा देखी जा रही है। दिवाली के त्योहार के लिए कुछ दिन शेष हैं।

लेकिन ऐसे में भी अब तक आनंदाचा शिधा को लेकर सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। जिसे देखते हुए स्पष्ट है कि इस वर्ष राशन कार्ड धारकों को इससे वंचित रहना होगा। उसी प्रकार पहले अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह प्रति कार्ड एक किलो शक्कर भी मुफ्त दी जाती थी। लेकिन वह भी अब बंद कर दी गई है। राशन दुकानों से केवल गेहूं और चावल का ही वितरण किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी सतीश अगड़े के अनुसार जिले में 999 राशन दुकानें है एवं राशन कार्ड धारकों की संख्या 3 लाख 2 हजार 989 है। जबकि इन कार्डों में 12 लाख 62 हजार 966 यूनिट शामिल हंै। उन्होंने बताया कि मई 2024 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण के लिए शक्कर प्राप्त नहीं हुई है। जिसके कारण केवल गेहूं एवं चावल ही वितरण किया जा रहा है। आनंदाचा शिधा के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब तक इस तरह की योजना के क्रियान्वयन से संबंधित कोई आदेश या जानकारी नहीं मिली है।

Created On :   4 Oct 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story