- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले...
Gonfia News: एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य पकड़े

Gondia News स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने आमगांव निवासी व्यवसायी वीरेंद्रकुमार राधेश्याम लिल्हारे (45) को एक करोड़ रुपए लेकर चावल नहीं देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक फरार है। गौरतलब है कि वार्ड क्र. 2 लांजी रोड आमगांव निवासी व्यवासायी वीरेंद्रकुमार राधेश्याम लिल्हारे की आमगांव में राइस मिल है। 23 सितंबर को शाम 4 बजे के दौरान आरोपी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश निवासी रामेश्वर धुर्वे , हेमलता बैस व सिविल लाइन गोंदिया निवासी दीप्ति मिश्रा ने साठगांठ कर फरियादी के साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। इस संबंध में फरियादी की शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामला की जांच के लिए दो पथक बनाए गए।
आरोपियों में शारदा चाैक जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश निवासी इशांत राजेश नायर (23), देवगढ़ जिला छिंदवाड़ा निवासी अजय माखन धुर्वे (24), इंद्रा तिराहा नगर निगम कार्यालय के पास जिला छिंदवाड़ा निवासी अमित दीपक करोसिया (39), शारदा चौक छिंदवाड़ा निवासी राजेश विश्वनाथ नायर (49) हैं। पुलिस दल छिंदवाड़ा पहुंचा व स्थानीय पुलिस की मदद से खोजबीन शुरू की तो आरोपी खजरी रोड इंडियन कैफे हाउस छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में होने की बात पता चली। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो वहां एक सिल्वर रंग की इको स्पोर्ट कार क्र. एमपी-28/सीए-2922 में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की । इसके बाद वहां से इशांत नायर, अजय धुर्वे, अमित करोसिया (39) को हिरासत में लिया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 23 सितंबर को दोपहर के दौरान राजेश नायर के कहने पर उसी की कार से गोंदिया जाकर फरियादी से धोखाधड़ी कर राशि प्राप्त की। साथ ही यह भी बताया कि राशि नायर के पास है । और वह इस अपराध का मुख्य सूत्रधार भी है। वाहन जब्त किया। इस मामले में फिलहाल मुख्य आरोपी शारदा चौक छिंदवाड़ा निवासी राजेश विश्वनाथ नायर (49) पुलिस के पकड़ से बाहर है। जिसकी खोज की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्रप्रसाद मिश्रा, हवलदार महेश मेहर, संजय चव्हाण, दीक्षित दमाहे, प्रकाश गायधने, इंद्रजीत बिसेन, पुलिस कर्मी हंसराज भांडारकर, रोशन येरने, वाहन चालक घनश्याम कुंभलवार, राम खंडारे ने की है।
Created On :   27 Sept 2025 5:17 PM IST