- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नशे में धुत होकर सोते रहे गुरुजी,...
Gondia News: नशे में धुत होकर सोते रहे गुरुजी, विद्यार्थी करते रहे जागने का इंंतजार

- शाला मेें पहुंचे ग्रामीणों ने बनााया वीडियो
- वरिष्ठों से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Gondia News देवरी पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले ग्राम मोहगांव स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला में एक शिक्षक शराब के नशे में धूत होकर टेबल पर पैर रखकर सोते रहा और कक्षा के विद्यार्थी शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे। यह मामला तब उजागर हुआ, जब कुछ ग्रामीण अचानक स्कूल में पहुंचे।
ग्रामीणों ने संपूर्ण मामले का वीडियो बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। शराबी शिक्षक का नाम आर. एस. बहेकार बताया गया है। यह मामला 10 सितंबर को प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव स्थित जिप स्कूल में दो शिक्षक होकर 22 विद्यार्थी शिक्षा का पाठ पढ़ रहे हैं। शिक्षक शराबी होने की जानकारी सभी को थी। जिसे सुधरने का मौका दिया गया था। लेकिन उसमें किसी तरह का सुधार नहीं हुआ।
ऐसे में 10 सितंबर को स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपने ही शिक्षक को टेबल पर पैर रखकर नशे की हालत में धुत होकर सोते पाया। कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और वरिष्ठों से मामले की शिकायत की। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर शिक्षक बहेकार पर कार्रवाई की मांग की है। पंस सभापति अनिल बिसेन ने बताया कि इस प्रकरण की जांच पंचायत समिति स्तर पर चल रही है।
Created On :   12 Sept 2025 4:08 PM IST