Gondia News: गोंदिया नप में 42 में से 11 सीटंे ओबीसी के लिए रहेंगी

गोंदिया नप में 42 में से 11 सीटंे ओबीसी के लिए रहेंगी
  • आरक्षण के आदेश के बाद चुनावी हलचल तेज
  • जुगाड़ जमाने लगे स्थानीय नेता

Gondia News तीन वर्षों से लंबित नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समितियों के चुनाव के लिए न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण के संबंध में दिए गए निर्णय के बाद अब चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिले में गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद एवं अन्य नगर पंचायतों में ओबीसी आरक्षण अब पहले की तरह ही कायम रहेगा। इस निर्णय के साथ ही सर्वाच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को 4 सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी करने को कहा है।

न्यायालय के आदेश के बाद अब प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हंै। गोंदिया नगर परिषद में 42 नगरसेवक हैं, जिनमें से अब 11 सीटंे ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। पिछले तीन वर्षाे से ओबीसी आरक्षण एवं प्रभाग रचना के चलते नगर परिषदों में प्रशासन राज चल रहा है। गोंदिया जिले मंे गोंदिया एवं तिरोड़ा नगर परिषदों के साथ ही आमगांव, सालेकसा, गोरेगांव नगर पंचायतों के चुनाव भी होने की संभावना है। अब पभाग रचना का प्रारूप शासन के पास भेजा गया है।

इस पर अंतिम निर्णय होने के बाद आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी से अपनी-अपनी पार्टियों में दावेदारी के साथ ही पार्टी नेताओं की मान-मनौवल शुरू कर दी है। साथ ही जनसंपर्क में भी जुट गए है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, प्रमुख सत्ताधारी एवं विपक्षी राजनीतिक दल अपने-अपने बल पर स्वंतत्र चुनाव लड़ेंगे या फिर राज्य की तरह महायुति एवं महाविकास आघाड़ी के घटक दल गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे। अगले दो से तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।

Created On :   7 Aug 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story