- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- राशन कार्ड की केवाईसी करने में...
Gondia News: राशन कार्ड की केवाईसी करने में गोंदिया जिला राज्य में टॉप-5 में

- अभी भी 2 लाख 31 हजार 686 ने नहीं करवाई केवाईसी
- जिले में सालेकसा तहसील अव्वल
Gondia News गोंदिया जिले में 9 लाख 19 हजार 803 राशन कॉर्ड धारक हंै, जिनमें से 82.74 प्रतिशत लाभार्थियों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभी भी 2 लाख 31 हजार 686 लाभार्थियों ने केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है। केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करनेवाले लाभार्थियों के प्रतिशत में गोंदिया जिला राज्य में टॉप-5 में शामिल है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने एवं अनियिमिताओं को खत्म करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने केवाईसी अपडेट करने का काम प्रारंभ किया है। इसके लिए राशन दुकानों में सूचना फलक के माध्यम से ग्राहकों में जनजागृति की जा रही है। यह प्रक्रिया पिछले एक वर्ष से जारी है, इसके बावजूद अनेक लाभार्थी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हंै। केवाईसी प्रक्रिया को ग्राहक गंभीरता से लें अन्यथा उन्हें मुफ्त राशन से वंचित रहना पड़ सकता है। जिले में केवाईसी करनेवाले लाभार्थियों में सालेकसा तहसील अव्वल स्थान पर रही है।
सालेकसा तहसील में अब तक 90.95 प्रतिशत लाभार्थियों ने केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। जबकि देवरी में 89.69 प्रतिशत, गोरेगांव में 85.20 प्रतिशत, अर्जुनी मोरगांव में 82.24 प्रतिशत, तिरोड़ा में 81.44 प्रतिशत, सड़क-अर्जुनी में 80.51 प्रतिशत, गोंदिया में 80.15 प्रतिशत एवं आमगांव तहसील में 79.41 प्रतिशत लाभार्थियों ने केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी सतीश अगडे का कहना है कि केवाईसी अपडेट करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके बावजूद कुछ लाभार्थी इस प्रक्रिया की ओर ध्यान नहीं दे रहे हंै। एेसे लाभार्थियों की सूची वरिष्ठ स्तर पर भेजी जाएगी। 15 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   7 Aug 2025 4:26 PM IST