Gondia News: जिला परिषद के 678 स्कूल,जो जर्जर इमारतें होंगी वह ढहायी जाएगी

जिला परिषद के 678 स्कूल,जो जर्जर इमारतें होंगी वह ढहायी जाएगी
  • राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल में हुए हादसे के बाद सतर्क हुआ प्रशासन
  • शालाओं की जर्जर इमारत को ढहाने के निर्देश

Gondia News राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने के हादसे के बाद शिक्षा विभाग जाग गया है । जर्जर इमारतों को नियमों और शर्तों के आधार पर ढहाने के निर्देश जिला परिषद शिक्षा विभाग को दिए गए हैं। इस तरह का पत्र सभी जिला परिषद स्कूल प्रशासन के पास बुधवार 30 जुलाई को पहुंचाया गया है।

बता दंे कि, गोंदिया जिला परिषद की शालाएं अनेक जर्जर इमारतों के बीच संचालित की जा रही हैं। अनेकों बार कक्षा के छतों के टुकड़े भी गिरने की घटनाएं इसके पूर्व घटित हो चुकी हैं। जिसे देखते हुए जिला परिषद शिक्षा विभाग ने कक्षाओं की मरम्मत , अनेक कक्षाओं का नए से निर्माण कराया जा रहा है। गोंदिया जिले में जिला परिषद की 678 जिला परिषद शालाओं की कुछ कक्षाओं के साथ इमारत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। हालांकि एेसी जर्जर कक्षाओं में विद्यािर्थयों को बिठाया नहीं जा रहा है, लेकिन जर्जर इमारतों से सटकर कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। अभी बारिश का मौसम शुरू होने से जर्जर इमारतंे ढहने की आशंका बनी रहती है।

हाल ही में 25 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से कुछ बच्चों की मृत्यु हो गई तो अनेक बच्चे घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के राज्यमंत्री पंकज भोयर ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कहा कि जर्जर कक्षाओं में िवद्यािर्थयों को बिठाया न जाए, कक्षा व इमारतों को नियम व शर्तों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत , संबंधित विभाग के माध्यम से ढहाया जाए। निर्देश मिलते ही गोंदिया जिला परिषद शिक्षा विभाग ने इस तरह का पत्र जिले की सभी पंचायत समिति के शिक्षा विभाग व जिला परिषद शालाओं को भेजा है।

नियमों और शर्तों का उल्लेख : मंगलवार 29 जुलाई को ही इस संदर्भ का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि जर्जर इमारतों, कक्षाओं को नियम व शर्तो के तहत ढहाया जाए। पत्र में नियमों और शर्तों का उल्लेख किया गया है। यह पत्र जिला परिषद की सभी शालाओं को दिया गया है। एम.पारधी, गट शिक्षा अधिकारी, पंस गोंदिया


Created On :   31 July 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story