Gondia News: वाहन की टक्कर से गोंदिया के पास रेलवे अंडर ग्राउंड पुल की रेलिंग टूटी

वाहन की टक्कर से गोंदिया के पास रेलवे अंडर ग्राउंड पुल की रेलिंग टूटी
  • बारिश के पानी से नाली कहां है और मार्ग कहां है ? समझना मुश्किल
  • मार्ग पर हादसे की आशंका बढ़ी

Gondia News गोंदिया का रेलवे अंडर ग्राउंड पुल मार्ग पिछले कई वर्षो से समस्या से जूझ रहा है। जहां पर कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। अब तो खतरे में अधिक खतरा बढ़ गया है। अंडर ग्राउंड पुल मार्ग पर हादसों से बचने के लिए लोहे की रेलिंग लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए लेकिन बारिश के पानी से वाहन चालकों का नियंत्रण छूट जाता है। ऐसा ही एक वाहन रेलिंग से टकरा गया और रेलिंग टूट गई। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है। अभी भी रेलिंग टूटी होने से अब पहले से अधिक खतरा बढ़ गया है।

बता दंे की शहर की सबसे बड़ी गंभीर समस्या में से एक रेलवे अंडर ग्राउंड मार्ग है। इस मार्ग की समस्या हल करने में संबंधित विभाग तथा जिले के जनप्रतिनिधि असफल हो गए हंै। अंडर ग्राउंड मार्ग की समस्या हल कराने के लिए कई बार आंदोलन किए जा चुके हैं।

आंदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म कर लिया जाता है। अब तो इतना अधिक खतरा बढ़ गया है कि अंडर ग्राउंड मार्ग में लगी रेलिंग टूट गई है। जिस वजह से बारिश के पानी में नाली कहां है और मार्ग कहंा है ? यह वाहन चालकों के लिए समझना मुश्किल हो गया है। यही एक वजह है कि पहले से अधिक अब इस मार्ग पर खतरा बढ़ गया है।

Created On :   10 July 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story