- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- वयस्कों से पैसे लेंगे, बच्चों और...
Gondia News: वयस्कों से पैसे लेंगे, बच्चों और किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेशन मुफ्त में किया जाएगा

Gondia News आधार पंजीयन, आधार अपडेट के साथ ही अनिवार्य आधार अपडेट सेवाओं के लिए सुधारित दर निर्धारित की गई हंै। निर्धारित दरों के अतिरिक्त शुल्क लेने पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। यह दर अगले तीन वर्षों के लिए अर्थात 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक के लिए होगी।
नया आधार पंजीयन, बाल अाधार 5 वर्ष बाद अपडेट करने, बायोमेट्रिक अपडेशन करने, नागरिकों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन करने, 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बायोमेट्रिक अपडेशन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नागरिकों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन करने, नाम, पते, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर के साथ अपडेट करने के लिए 125 रुपए शुल्क जीएसटी सहित लिया जाएगा, जबकि सर्व सामान्य नागरिकों के आधार डेमोग्राफिक अपडेट करने, आधार प्रूफ और पते के दस्तावेज अपडेट करने के लिए 75 रुपए जीएसटी सहित शुल्क लिया जाएगा। कलर प्रिंट के लिए 40 एवं गृह पंजीयन के लिए 700 रुपए दर निश्चित की गई है।
यह भी पढ़े -वर्धा-भुसावल तीसरी और चौथी लाइन को मिली मंजूरी, गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लाइन को भी हरी झंडी
ई-आधार डाउनलोड कर कलर प्रिंट देने के लिए जीएसटी सहित 40 रुपए शुल्क लिया जाएगा एवं आधार पंजीयन का अपडेशन कर होम इन्वारमेंट करने के लिए 700 रुपए वसूले जाएंगे। निश्चित दरों के अनुसार नागरिकों को आधार अपडेशन के लिए इससे ज्यादा राशि वसूलने वाले केंद्र चालकों के खिलाफ तहसीलदार अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करने का अधिकार होगा। इसके अलावा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण प्रादेशिक कार्यालय मुंबई के टोल फ्री क्रमांक 1947 पर भी शिकायत की जा सकती है।
Created On :   11 Oct 2025 5:22 PM IST