Gondia News: नीचे बांध का पानी, ऊपर से टपकती है स्कूल की छत, बारिश में विद्यार्थियों का बुरा हाल

नीचे बांध का पानी, ऊपर से टपकती है स्कूल की छत, बारिश में विद्यार्थियों का बुरा हाल
  • विद्यार्थियों को बारिश के दौरान भीगते हुए बैठना पड़ता है
  • पानी निकलने के बाद परिसर कीचड़ में बदल जाता है

Gondia News अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायत की सीमा में जिला परिषद प्राथमिक शाला बरडटोली आती है। लेकिन यह स्कूल कई वर्षों से दुर्दशा का शिकार बना हुआ है। तहसील के इटियाडोह जलाशय के कैनल का पानी स्कूल परिसर में घुस जाने से तालाब में तब्दील हो गया है और इसी में विद्यार्थियों को पढ़ना पढ़ रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों पर संक्रमण बीमारीयों का खतरा बना रहता है। इस तरह से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला परिषद प्राथमिक शाला बरडटोली अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायत की सीमा में आती है। इस स्कूल में कक्षा 4 तक 30 विद्यार्थी व कॉन्वेट के 20 विद्यार्थी इस प्रकार 50 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। स्कूल परिसर के कुछ ही दूरी से इटियाडोह जलाशय का कैनल गुजरता है।

जब जलाशय का पानी कैनल के माध्यम से छोड़ा जाता है तो यह पानी स्कूल परिसर में घुस जाता है और देखते ही देखते स्कूल तालाब का स्वरूप ले लेता है। जिससे कई दिनों तक स्कूल का मैदान कीचड़ युक्त बना रहने से संक्रमण का खतरा बना रहता है । इतना ही नहीं तो बारिश के दौरान स्कूल इमारतों की छत से पानी टपकता है। इस दौरान विद्यार्थी भीग जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए जिला परिषद के शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई थी। जिसके बाद जिला परिषद की ओर से 2024-25 में नई कक्षा निर्माण के लिए 13.50 लाख की निधि मंजूर की गई, जब कक्षा का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो ग्राम के ही एक व्यक्ति ने इस काम को रोकने का पत्र अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायत प्रशासन को दिया। पत्र में कहा गया है कि जिस स्थान पर कक्षा का निर्माण हो रहा है, वह जमीन निजी है। जिसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने काम को रोक दिया है। जिला परिषद स्कूल प्रबंधन समिति व विद्यार्थियों के अभिभावकों ने मांग की है कि निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया तो विद्यार्थियों के साथ जिला परिषद कार्यालय के सामने आंदोलन छेड़ा जाएगा।

कक्षा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है : समस्या को देखते हुए जिला परिषद प्रशासन की ओर से कक्षा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन शिकायत के आधार पर अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायत प्रशासन ने निर्माण कार्य रोकने के लिए पत्र दिया है। कहा गया है कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य हो रहा है, वह शिकायतकर्ता के जमीन पर है। फिलहाल निर्माण कार्य बंद है। - पी.एन. जगजाडे, मुख्याध्यापक जिप स्कूल बरडटोल

शाला में शराब पीकर सोया शिक्षक निलंबित : देवरी तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला मोहगांव में 10 सितंबर को शराब के नशे में धुत होकर सोए हुए शिक्षक आर.एस. बहेकार का वीडियो वायरल होने के बाद जिला परिषद प्रशासन ने 11 सितंबर को उसे निलंबित कर दिया है। शराबी शिक्षक के खिलाफ चिचगड़ पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है। जिसके बाद प्रभारी विस्तार अधिकारी शिक्षण पंचायत समिति देवरी ने शाला में पहुंचकर जांच की। जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरूगानंथम ने निलंबित कर दिया है।

Created On :   13 Sept 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story