Seoni News: वैनगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, भीमगढ़ बांध के खोले गए चार गेट

वैनगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, भीमगढ़ बांध के खोले गए चार गेट
  • जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक बारिश हुई।
  • बांध से पानी छोडने के पहले ही बालाघाट और गोंदिया जिले को अलर्ट किया गया था।

Seoni News: बारिश के कारण वैनगंगा नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए एक बार फिर से भीमगढ़ बांध के गेट खोले गए हैं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे बांध के चार गेटों से 21672 घनफीट प्रति सेकेण्ड से पानी छोड़ा जा रहा है। शाम तक बांध का जलस्तर 518.80 मीटर था। बांध से पानी छोडऩे के पहले ही बालाघाट और गोंदिया जिले को अलर्ट किया गया था। ज्ञात हो कि इससे पहले तीन सितंबर को बांध के चार गेट खोले गए थे।

जिले मे बारिश का सिलसिला-जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक बारिश हुई। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में 1 जून से 12 सितंबर तक 1177.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

विकासखंड सिवनी में 1012.2, कुरई 831.3, बरघाटों 1085.5, केवलारी 1423.5, छपारा 1072.5, लखनादौन 1150.0, धनौरा 1128 और घंसौर विकासखण्ड में 1718 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इस प्रकार कुल 9417.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 12 सितबर तक कुल 10839.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

Created On :   13 Sept 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story