- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 13,518 किसानों को अभी भी नहीं मिला...
Gondia News: 13,518 किसानों को अभी भी नहीं मिला धान का भुगतान

- 24 करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपए हैं बकाया
- दिवाली से पहले देने की मांग
Gondia News दिवाली का त्योहार सिर पर आ गया है, लेकिन खरीफ मौसम की बात तो दूर ग्रीष्मकालीन रबी मौसम में शासन को अपना धान बेचने वाले 13 हजार 518 किसानों का 124 करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपए का भुगतान अभी भी नहीं हुआ है। ऐसे में अपना ही धान बेचने के महीनों बाद भी भुगतान नहीं मिलने से इन किसानों की दिवाली अंधेरे में होने की स्थिति निर्माण हो गई। किसानों ने दिवाली से पूर्व भुगतान किए जाने की मांग की है।
जिला मार्केटिंग फेडरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन रबी मौसम 2024-25 में महाराष्ट्र मार्केटिंग फेडरेशन के 181 केंद्रों पर कुल 60 हजार 616 किसानों से 27 सितंबर 2025 तक 25 लाख 13 हजार 273 क्विंटल धान की खरीदी की गई। जिसकी कीमत 578 करोड़ 5 लाख 28 हजार 521 होती है। अब तक गोंदिया मार्केटिंग फेडरेशन को किसानों के धान के भुगतान के लिए 477 करोड़ 8 लाख 72 हजार 37 रुपए प्राप्त हुए हंै। जबकि 100 करोड़ 96 लाख 56 हजार 484 रुपए अभी भी आवंटित किए जाने बाकी है।
यह भी पढ़े -वर्धा-भुसावल तीसरी और चौथी लाइन को मिली मंजूरी, गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लाइन को भी हरी झंडी
मार्केटिंग फेडरेशन को प्राप्त राशि में से 15 अक्टूबर 2025 तक कुल 47 हजार 128 किसानों के खाते में 453 करोड़ 29 लाख 44 हजार 518 रुपए ऑनलाइन डाले जा चुके हैं। अभी भी 13 हजार 518 किसानों को 124 करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपयों का भुगतान किया जाना बाकी है। शासन द्वारा आवंटित की गई राशि में से जिला मार्केटिंग फेडरेशन के पास 23 करोड़ 79 लाख 27 हजार 519 रुपए बकाया है। जिला मार्केटिंग अधिकारी विवेक इंगले ने बताया कि शेष राशि में से प्रतिदिन किसानों के खाते में भुगतान की राशि डाली जा रही है। लगभग 100 करोड़ 96 लाख रुपए का अावंटन किया जाना बाकी है। जैसे ही यह राशि शासन की ओर से प्राप्त होगी तत्काल संबंधित किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।
Created On :   16 Oct 2025 2:21 PM IST