- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में 5 के बजाए मिल रही 2...
Gondia News: गोंदिया में 5 के बजाए मिल रही 2 ब्रास रेत, उसमें भी मिली मिट्टी

Gondia News गोरेगांव तहसील के लाभार्थियों को मुफ्त में 5 ब्रास रेत दी जा रही है। लेकिन आवास योजना के लाभार्थियों का कहना है कि 5 के बजाय दो ब्रास ही रेत दी जा रही है जिसमें मिट्टी मिली है। यह रेत गोरेगांव मुख्यालय से 40 किलोमीटर से अधिक अंतर पर स्थित किन्ही रेती घाट से दी जा रही है। जिससे खर्च बढ़ गया है।
यह भी पढ़े -वर्धा-भुसावल तीसरी और चौथी लाइन को मिली मंजूरी, गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लाइन को भी हरी झंडी
रेत मिट्टी मिश्रित है, जिससे प्लास्टर नहीं किया जा सकता। वहीं दो ब्रास रेत के लिए 6500 रुपए से अधिक का परिवहन भाड़ा देना पड़ रहा है। जिससे यह मुफ्त की रेत घरकुल लाभार्थियों के लिए महंगी साबित हो रही है।
लाभार्थियों का कहना है कि गोरेगांव तहसील में रेत घाट नहीं है। गोंदिया, तिरोड़ा या सड़क अर्जुनी तहसील के घाटों से रेत लाना लाभार्थियों के लिए महंगा साबित हो रहा है। तहसीलवासियों को रेत उपलब्ध कराने के लिए इस योजना के तहत तहसील स्तर पर ही रेत डिपो निर्माण करना चाहिए, तब ही इस योजना का लाभ लाभार्थियों को सही मायने में मिलेगा।
Created On :   9 Oct 2025 4:07 PM IST