- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया से सटे नवेगांव-नागझिरा...
Gondia News: गोंदिया से सटे नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में घूम रहे 5-6 बाघ

- बाघ दिखाई देने से लोगों में भय
- घर से बाहर निकलने के लिए भी घबरा रहे
Gondia News गोंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पंागडी, जुनेवानी, मंगेझरी, केलझरा मंदिर परिसर मंे बाघ के दिखाई देने से नागरिकों में भय है। 11 सितंबर को सोशल मीडिया पर किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। जिससे वन क्षेत्र से सटे आस पास के गांव में नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हो गया।
साथ ही अनेक प्रकृति प्रेमियों में उत्सुकता भी निर्माण हुई। इस सबंध में गोंदिया के वन परिक्षेत्र अधिकारी दिलीप कौशिक ने बताया कि यह परिसर नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में आता है। यह बाघों का अधिवास क्षेत्र है, जिसके कारण अक्सर यहा बाघों का विचरण होता है। वर्तमान में इस बफर क्षेत्र में 5 से 6 बाघ होने की जानकारी है। इसीलिए इस क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अनेक नागरिकों को वह दिखाई पड़े जाते हैं। जबकि दो वर्ष पूर्व यहां बाघों का अधिवास नहीं था।
आने-जाने वाले बाघ इस क्षेत्र से गुजरते थे। लेकिन वर्तमान में गोंदिया वन क्षेत्र के बफर क्षेत्र में उन्होंने अपना अधिवास बना लिया है और वनविभाग की ओर से इनकी लगातार मॉनीटरिग की जा रही है। कारीडोर होने के कारण वन्यप्राणियों विशेष रूप से बाघों का यहां मुक्त संचार होता रहता है। लेकिन वीडियो वायरल होने से जंगल से सटे क्षेत्रों में रहनेवाले ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्माण हो जाता है। इसलिए इस तरह के कृत्यों से बचना चाहिए और यदि वन क्षेत्र से सटे गांव के ग्रामीणों को यदि बाघ आदि दिखाई पड़ते हैं, तो वे इसकी सूचना तत्काल वनविभाग को दें।
Created On :   13 Sept 2025 7:30 PM IST