Gondia News: सूख रही धान की नर्सरियां, आसमां की ओर देख रहा अन्नदाता

सूख रही धान की नर्सरियां, आसमां की ओर देख रहा अन्नदाता
  • गोंदिया में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश
  • सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने से यातायात बाधित

Gondia News गत पखवाड़े भर से जिले में जोरदार बारिश नहीं हुई है। हालांकि इस बीच कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बंूदाबांदी या रिमझिम बारिश हो रही है। शुक्रवार, 8 अगस्त को शाम 4.30 बजे के दौरान गोंदिया शहर सहित जिले में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है, जिससे नागरिकों को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन जोरदार बारिश के अभाव में धान की नर्सरियां सूखने से किसानों की नजरें आसमां की ओर लगी है।

जानकारी के अनुसार, गोंदिया शहर में लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे अनेक स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया था। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित होने से वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ा। लेकिन बारिश थमने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। गोंदिया के अलावा आमगांव, देवरी, तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव, सालेकसा तहसीलों में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि, जिले के किसान पिछले कई दिनों से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हंै, क्योंकि लगभग एक पखवाड़े से पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। जिस कारण खेतों में लगी धान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है।

गोंदिया जिले के सबसे बड़े जलाशय इटियाडोह का पानी गोंदिया के साथ ही भंडारा एवं गड़चिरोली जिले में सिंचाई के लिए उपलब्ध होता है, जो ओवर फ्लो होने की कगार पर है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण सप्ताहभर से 99 के फेर में फंसा हुआ है। इस संदर्भ में बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत 2 अगस्त को दोपहर 3 बजे इटियाडोह जलाशय में 99.25 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया था, जिससे लग रहा था कि, यह जलाशय किसी भी क्षण आेवरफ्लो हो सकता है। लेकिन बारिश थमने के कारण जलभंडारण नहीं बढ़ा। शुक्रवार, 8 अगस्त को अर्जुनी मोरगांव तहसील में बारिश होने की जानकारी मिली है। यदि जलाशय के डूब क्षेत्र में 2 से 3 घंटे भी बारिश हो गई तो यह जलाशय ओवरफ्लो हो सकता है।

दोपहर 3 बजे तक इटियाडोह जलाशय में 99.43 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है। जिससे अब इसके ओवरफ्लो होने की संभावना फिर से बढ़ गई है और सारे जिले के प्रकृति प्रेमी और पर्यटक इसका इंतजार कर रहे है। वहीं जिले के दूसरे जलाशयों में से देवरी तहसील के सिरपुर बांध में 73.63 प्रतिशत, सालेकसा तहसील के कालीसराड बांध में 76.76 प्रतिशत तथा पुजारीटोला में 62.02 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया। जबकि मध्यप्रदेश के संजय सरोवर में 73.46 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है।

Created On :   9 Aug 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story