Gondia News: गोंदिया में स्टॉक के बावजूद खाद नहीं दे रहीं कंपनियां , गोदाम में भरकर रखा

गोंदिया में स्टॉक के बावजूद खाद नहीं दे रहीं कंपनियां , गोदाम में भरकर रखा
  • कृषि केंद्र संचालकों ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत
  • जिले में खाद की बड़े पैमाने पर किल्लत

Gondia News जिले में खाद की बड़े पैमाने पर किल्लत महसूस की जा रही है। ऐसे में इफको कंपनी अपने गोदाम में खाद का स्टॉक रखकर इस कमी को और अधिक बढ़ाने का काम कर रही है, ऐसा आरोप लगाते हुए अनेक कृषि केंद्र संचालकों ने जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी से शिकायत कर इफको कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत के मुताबिक, 27 जुलाई को इफको कंपनी की 47 बाेगियों की खाद की रैंक गोंदिया रंैक प्वाइंट पर लगी थी। लेकिन इस समय कंपनी के अधिकारियों ने कुछ चुने हुए डीलरों के साथ आपसी सांठगांठ कर किसी को केवल 100 बैग खाद की आपूर्ति की, तो किसी को 500 से 700 बैग िदए गए। अनेक कृषि केंद्र संचालकों द्वारा मांग किए जाने के बावजूद उन्हें डीएपी खाद की आपूर्ति ही नहीं की गई। इस रैक में कितना टन डीएपी एवं कितने टन 20-20-0-13 खाद था। यह भी एक रहस्य ही बना हुआ है।

कंपनी के अधिकारियों का इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने रैक प्वाइंट से खाद उठाकर उसे वीसीएमएफ के गोदाम में रखवा दिया। जिसके चलते 6 अगस्त को कुछ कृषि केंद्र संचालक संगठनों के पदाधिकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी नीलेश कानवडे के साथ गोदाम में पहुंचे तो वहां खाद का स्टॉक देखकर दंग रह गए। गोदाम में हजारों बैग 20-20-0-13 एवं डीएपी खाद संग्रहित कर रखा गया था। साथ ही बफर स्टॉक का हजारों बैग खाद रखा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी द्वारा उसका आवंटन नहीं किया जा रहा है। खाद का स्टॉक उपलब्ध है और कृ़षि केंद्र संचालकों की खाद की मांग है, तो फिर उन्हें यह खाद आवंटित क्यों नहीं किया जा रहा है? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। पता चला है कि, इफको कंपनी बड़े पैमाने पर खाद की लिंकिंग करती है और गोदाम से लिकिंग की सामग्री भेजना सरल होता है, इसीलिए भंडारण का खेल खेला जा रहा है। जिससे संबंधित कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Created On :   9 Aug 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story