Gondia News: वन्यजीवों के साथ राहगीरों के लिए खंडहर कुआं बना खतरा

वन्यजीवों के साथ राहगीरों के लिए खंडहर कुआं बना खतरा
  • गोरेगांव वन परिक्षेत्र के मुरदोली के जंगल में है कुआं
  • ओवरफ्लो कुएं में गिरने से हो सकता है हादसा

Gondia News एक ओर बाघ सहित वन्य जीवांे के संरक्षण और संवर्धन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हंै। वहीं दूसरी ओर नियोजन के अभाव में वन्यजीवों को खतरा भी पहुंचाया जा रहा है। गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुरदोली के घने जंगल मंे जहां पर हमेशा बाघ का विचरण होता है उसी क्षेत्र में खंडहर कुआं पानी से ओवरफ्लो हो गया है। खंडकर कुआ वन्यजीव ही नहीं तो मार्ग से गुजरने वाले राहगीरांे के लिए भी खतरा बन गया है।

बता दें कि गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत निसर्ग पर्यटक पैदल मार्ग मुरदोली के जंगल नागझिरा अभयारण्य तथा बफर जोन क्षेत्र से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में हमेशा बाघ, तंेदुआ जैसे दुर्लभ वन्यजीव हमेशा विचरण करते हुए दिखाई देते हैं। कुआं इतना खंडहर हो गया है कि इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों काे दिखाई नहीं देता। जबकि इसी क्षेत्र मंे बाघ सहित अन्य प्रकार के वन्यजीव विचरण करते हैं।

सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे : कुआं जीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। इस कुएं से कोई घटना घटित न हो इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। लेकिन अब कुआं टूट जाने से फिर से जाली या सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। जंगल से सटे सभी कुआंे के पास सुरक्षा दीवार है। -मनोज गाढ़वे, आरएफओ, गोरेगांव


Created On :   24 July 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story