Gondia News: गोंदिया के हिवरा -झिलमिली विद्युत उपकेंद्र की लोड क्षमता दोगुनी

गोंदिया के हिवरा -झिलमिली विद्युत उपकेंद्र की लोड क्षमता दोगुनी
  • 10 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर लगाए
  • बटाना, फुलचूर उपकेंद्र का काम भी शुरू होगा

Gondia News गोंदिया तहसील के हिवरा एवं झिलमिली परिसर में बढ़ती जनसंख्या एवं बिजली की खपत के चलते आए दिन विद्युत ट्रांसफार्मर जलने, लोडशेडिंग आदि की समस्याओं के कारण ग्रामीणों को कई बार घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ता था।

इस समस्या को देखते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए हाल ही में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपकेंद्रों की लोड क्षमता दोगुनी करने, नए उपकेंद्र शुरू करने एवं मंजूर उपकेंद्र के कार्य को गति देने के दिशानिर्देश दिए थे। इस बैठक के फलस्वरूप अब हिवरा और झिलमिली के 33/11 केवी के दो सब स्टेशनों पर 10 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर लगाकर उनकी क्षमता दोगुनी कर दी गई है। इस नई विद्युत सेवा का लोकार्पण विधायक विनोद अग्रवाल के हाथों किया गया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इससे लोडशेडिंग एवं बिजली कटौती की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। इसके बाद काटी उपकेंद्र में भी क्षमता बढ़ाई जा रही है। शीघ्र ही बटाना, फुलचूर उपकेंद्र का काम भी शुरू हो जाएगा और चंगेरा में भी उपकेंद्र बनाया जाएगा। इस अवसर पर पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, कृउबास सभापति भाऊराव उके, महावितरण के गोंदिया जोन के सी.ई. सुभाष रंगारी, एस.ई. राठोड, कार्यकारी अभियंता आनंद जैन उपस्थित थे।

Created On :   5 Sept 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story