Gondia News: गोंदिया में जलजीरा बना छात्राओं के लिए जहर, पीते ही 7 बच्चे हुए बेहोश

गोंदिया में जलजीरा बना छात्राओं के लिए जहर, पीते ही 7 बच्चे हुए बेहोश
  • जिला परिषद स्कूल पाथरी में दोपहर का भोजन कर छात्राओं ने दुकान से लाकर पिया था
  • अस्पताल गोरेगांव में चल रहा इलाज, सभी खतरे से बाहर

Gondia News गोरेगांव तहसील के ग्राम पाथरी में स्थित जिला परिषद के 7 छात्राओं को जलजीरा पेय के पीने से विषबाधा होने की घटना सामने आई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद तुरंत पीड़ित छात्राओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुरहाडी में भर्ती किया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव में रेफर किया गया। जहां उनका इलाज शुरू है। फिलहाल सभी पीड़ित छात्राओं का स्वास्थ्य खतरे से बाहर है। जिन छात्राओं को विषबाधा हुई, उनमें पाथरी निवासी आरजू कटरे, अशिंका कडाम, निधि नागफासे, प्राची येडे, स्वाति मेश्राम, चेतना साडीले व त्रिशा का समावेश है। सभी की उम्र 11 वर्ष होकर सभी छात्राएं कक्षा 5वीं की बताई गई है। बच्चों ने पिया हुआ जलजीरा एक्सपाइरी डेथ का होने का प्राथमिक अनुमान जताया है। इस घटना से ग्रामीणों में दुकानदार के खिलाफ तीव्र रोष देखा जा रहा हंै। जानकारी के अनुसार, जिला परिषद स्कूल पाथरी में दोपहर का भोजन कर उक्त छात्राएं स्कूल परिसर में स्थित अग्रेल नामक व्यक्ति के किराना दुकान में जलजीरा खरीदकर स्कूल में पीने लगी। जलजीरा पीने के कुछ ही देर बाद उपरोक्त सभी छात्राओं को पेट में दर्द तथा उल्टियां होने लगी।

घटना ध्यान में आते ही स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजना हरिणखेडे ने तत्काल सभी छात्राओं को पास के ही कुरहाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव में रेफर कर दिया। मांग की जा रही है की उपरोक्त किराना दुकान से खरीदा गया जलजीरे जांच कर ोंआगे की कार्रवाई की जाए।

सभी का स्वास्थ्य स्थिर : जिला परिषद प्राथमिक शाला पाथरी की 7 छात्राओं को गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी छात्राओं का स्वास्थ्य स्थिर है। प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है िक उपरोक्त छात्राओं ने जलजीरा का पेय पदार्थ पीया था। जिसकी वजह से उन्हें विषबाधा हुई होगी। जलजीरा व सभी पीड़ित छात्राओं के रक्त नमूने लेकर ।

सभी का स्वास्थ्य स्थिर : जिला परिषद प्राथमिक शाला पाथरी की 7 छात्राओं को गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी छात्राओं का स्वास्थ्य स्थिर है। प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि उपरोक्त छात्राओं ने जलजीरा का पेय पदार्थ पीया था। जिसकी वजह से उन्हें विषबाधा हुई होगी। जलजीरा व सभी पीड़ित छात्राओं के रक्त नमूने लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा हैं। जांच रिपोर्ट आते ही विषबाधा का कारण पता चल पाएगा। - डा. पुरुषोत्तम पटले, जिला शल्य चिकित्सक, जिला सामान्य अस्पताल गोंदिया


Created On :   22 Aug 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story