Gondia News: ग्रामीण में बनाई जाएगी गोंदिया जिले में 15 मृदा परीक्षण प्रयोगशाला

ग्रामीण में बनाई जाएगी गोंदिया जिले में 15 मृदा परीक्षण प्रयोगशाला
  • युवाओं को दिया जाएगा निर्माण का अवसर
  • कृषि विभाग देगा डेढ़ लाख का अनुदान

Gondia News राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता कार्यक्रम वर्ष 2025-26 अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाएगा। गोंदिया जिले में 15 मृदा परीक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को अवसर दिया जाएगा। प्रयोगशाला निर्माण के लिए प्रत्येक को 1 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान शासन की ओर से दिया जाएगा।

बता दें कि विविध रासायनिक खाद एवं दवाओं के चलते जमीन की उपजाऊ क्षमता कम होती जा रही है। इसके अलावा मौसम में बदलाव होने की वजह से भी जमीन पर इसका परिणाम हो रहा है। ऐसे में फसलों के उत्पादन पर विपरीत असर होता नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में मृदा परीक्षण की अधिक जरूरत महसूस होने लगी है। बीते कुछ वर्षों में किसान जागरूक हुए हैं एवं मृदा परीक्षण के लिए आगे भी आ रहे हैं। उनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।

राष्ट्रीय विकास योजना अंतर्गत गांव स्तरीय प्रयोगशाला के लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था की ओर से प्रस्ताव मंगवाये गए हैं। प्रत्येक प्रयोगशाला की वार्षिक मृदा सैंपल जांच क्षमता 3 हजार सैंपल तक रहेगी। पहले 300 सैंपल की जांच करने पर हर सैंपल पर 300 रुपए शासन की ओर से दिए जाएंगे। बाद में 500 मृदा सैंपल जांच करने पर 20 रुपए प्रति सैंपल पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शेष 2200 सैंपलों की जांच संबंधित प्रयोगशाला को स्वयं खर्च पर शासन दर के अनुसार किसानों से शुल्क वसूल सकेंगे।

प्रयोगशाला निर्माण के लिए आवेदन करनेवाले लाभार्थी 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक है। किसान उत्पादक संस्था, कृषि क्लिनिक व कृषि व्यवसाय केंद्र, पूर्व सैनिक, बचत समूह, खुदरा खाद विक्रेता, शाला, महाविद्यालय, युवक-युवती ऐसे अनेक पात्र घटक आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की पड़ताल जिला स्तरीय समिति के माध्यम से की जाएगी। इसके बाद ही लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन : संबंधित आवेदन तहसील कृषि अधिकारी, जिला मृदा सर्वेक्षण व मृदा परीक्षण अधिकारी गोंदिया एवं जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी गोंदिया के पास 25 अगस्त तक पहुंचना आवश्यक है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले में 15 मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक लाभार्थी आवेदन कर स्वयं की प्रयोगशाला तैयार करें एवं योजना का लाभ लें। - नीलेश कानवड़े, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, गोंदिया


Created On :   19 Aug 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story