Gondia News: ग्राम पंचायत कर्मचारियों के भूखे रहने का कारण बनी जिप और पंस की लापरवाही

ग्राम पंचायत कर्मचारियों के भूखे रहने का कारण बनी जिप और पंस की लापरवाही
  • 5 माह से बिना वेतन के कर रहे काम
  • 8 अगस्त को जिला परिषद पर मोर्चा और बेमियादी धरना

Gondia News जिला परिषद और पंचायत समिति की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत कर्मचारियों को भूखे रहने की नौबत आन पड़ी है। 5 माह से कर्मचारियों को वेतन ही नहीं मिला है। जिससे उनके सामने परिवार का पालन पोषण कैसे करें? यह सवाल निर्माण हो गया है। इसका विरोध करने के लिए 8 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत कर्मचारी महासंघ ( आयटक से संलग्न) के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कर्मचारी महाराष्ट्र के सभी जिला परिषदों और जिलाधिकारी कार्यालयों पर मोर्चा प्रदर्शन करेंगे।

राज्य महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मिलिंद गणवीर के अनुसार, यह आंदोलन यावलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर वेतन श्रेणी लागू करने, कर्मचारियों के वेतन अनुदान के लिए आय और वसूली शर्त को समाप्त कर सरकार द्वारा वेतन और विशेष भत्तों पर 100 प्रतिशत अनुदान देने, कुल रिक्त पदों के अनुसार प्रति वर्ष जिला परिषद सेवा में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की नियुक्ति करने, नई न्यूनतम मजदूरी दर घोषित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर किया जाएगा।

गोंदिया जिला परिषद को अपने कर्मचारियों को वेतन अनुदान के लिए ग्राम विकास विभाग से 30 जुलाई को निधि प्राप्त हुई और यह निधि 7 दिनों के भीतर वितरित करने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिला परिषद, पंचायत विभाग ग्राम पंचायत कर्मचारियों को निधि वितरित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहा है। जिससे जिले में ग्राम पंचायत कर्मचारी पिछले 5 महीनों से अपने वेतन से वंचित हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान नहीं होने से जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी अनियंत्रित हो गए हैं और अपनी जिम्मेदारियों को एक दूसरे पर डालने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए ग्रापं कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

अतः गोंदिया जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, 8 अगस्त तक कर्मचारियों के खातों में वेतन अनुदान जमा करवाने की मांग को लेकर 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे गोंदिया जिला परिषद पर मोर्चा निकालकर बेमियादी धरना आंदोलन किया जाएगा। जिले के सभी कर्मियों को शामिल होने की अपील मिलिंद गणवीर (राज्य कार्याध्यक्ष), शत्रुघन लांजेवार (जिला अध्यक्ष), महेंद्र कटरे, रवींद्र कटरे, विष्णु हत्तीमारे, बुधराम बोपचे, ईश्वरदास भंडारी, आशीष उरकुडे, महेंद्र भोयर, विनोद शहारे, अशोक परशुरामकर, भाऊलाल कटंगकर ने की है।


Created On :   5 Aug 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story