Gondia News: गोंदिया में अपने खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला

गोंदिया में अपने खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला
  • पेड़ की आड़ में छिपा था, मोरगांव की घटना
  • चेहरे पर हुए गंभीर जख्म, उपचार जारी

Gondia News मोरगांव निवासी किसान मार्कंड सीताराम वलके (60) 30 जुलाई को सुबह के दौरान अपने खेत में काम कर रहा था । इसी दौरान पेड़ की आड़ में छिपकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके चेहरे पर गंभीर जख्म हो गए। घटना के तुरंत बाद बालु नेवारे, नेपाल सहारे, अनिल वलके, सुनील वलके और सुधाकर सहारे ने उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल मंे भर्ती कराया। घटना के बाद वन परिक्षेत्राधिकारी आर.एम.बहुरे एवं क्षेत्र सहायक जे.जी.नागपुरे ने घटना स्थल पर डॉक्टर की उपस्थिति में पंचनामा किया। बाद में वलके को उपचार के लिए गांेदिया के जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिप अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर ने घटना स्थल का अवलोकन किया । अस्पताल में पहंुचकर जानकारी ली।

बाघ ने भेड़ के बाद अब बकरी का किया शिकार : देवरी तहसील के ओवारा एवं सुरतोली/चारभाटा परिसर में बाघ की दहशत है। 25 जुलाई को सुरतोली/चारभाटा में बाघ ने एक भेड़ का शिकार कर लिया था। वहीं अब 29 जुलाई को शाम के दौरान ओवारा परिसर में बाघ ने बकरी को निवाला बना लिया। जिससे नागरिक घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। बता दें कि दिनेश धुर्वे ने मंगलवार को देवरी तहसील के ओवारा जंगल परिसर में बकरियों को चराने के लिए ले गया था। इस दौरान बाघ द्वारा बकरी का शिकार कर लिया। यह घटना उत्तर वन परिक्षेत्र परिसर की है।

धुर्वे को इस बात की जानकारी लगते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसके बाद बाघ मृत बकरी को छोड़ भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसने गांव में घटना की जानकारी दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच की। ग्रामीणों ने मांग की है कि किसान को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि देवरी तहसील के सुरतोली परिसर में इसी बाघ ने 25 जुलाई को भेड़ का शिकार कर लिया था। जिसके बाद वन विभाग सतर्क होकर बाघ की खोज में जुट गया। लेकिन चार दिन बीतने के बावजूद बाघ की लोकेशन पता नहीं चल रही थी। जिससे बाघ द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दिया गया।


Created On :   31 July 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story