Gondia News: आंगनवाड़ी के अलावा दूसरे काम नहीं करेंगे , आंदोलन पर उतरे कर्मचारी

आंगनवाड़ी के अलावा दूसरे काम नहीं करेंगे , आंदोलन पर उतरे कर्मचारी
  • गोंदिया, गोरेगांव, सालेकसा प्रकल्प अधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन
  • सरकार ने दे रखी है अनेक योजनाओं की जिम्मेदारी

Gondia News महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक की ओर से अपनी विविध मांगों को लेकर 18 अगस्त को गोंदिया, गोरेगांव एवं सालेकसा प्रकल्प अधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद बाल विकास प्रकल्प अधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित निवेदन सौंपा गया।

आंगनवाड़ी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में आंगनवाड़ी सेविकाओं को लाडली बहन योजना के पुर्नसर्वेक्षण का काम न देने, 27 जुलाई 2024 को शासन के साथ हुई चर्चा के अनुसार आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के लिए पेंशन योजना लागू करने एवं ग्रेज्युटी लागू करने, सेविका एवं सहायिकाओं को आंगनवाड़ी के अतिरिक्त दूसरे सर्वेक्षण के काम देना बंद करने आदि मांगों का समावेश था। इस आंदोलन का नेतृत्व आयटक के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, विना गौतम, अंजना ठाकरे, पुष्पा ठाकुर, रत्नमाला गेडाम ने गोरेगांव में, हौसलाल रहांगडाले, विठा पवार, राजलक्ष्मी हरिणखेड़े, अर्चना मेश्राम, लालेश्वरी शरणागत, देवांगना अंबुले, प्रणिता रंगारी ने गोंदिया में एवं ज्योति लिल्हारे, लता बरेकर, सुनीता मलगाम, सुनीता मडावी ने सालेकसा में किया। राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले ने सभी सेविका एवं सहायिकाओं से 29 अगस्त को जिला परिषद गोंदिया पर आयोजित किए जाने वाले जिलास्तरीय आंदोलन में शामिल होने का आव्हान किया।


Created On :   19 Aug 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story