- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पहल: गोंदिया में जलरथ गांव-गांव...
Gondia News: पहल: गोंदिया में जलरथ गांव-गांव जाकर समझाएगा तालाबों का महत्व

- गाद निकालने का खर्च शासन उठाएगा
- खेतों में डालने के लिए दिया जाएगा अनुदान
Gondia News सरकार ने गादमुक्त जलाशय व गादयुक्त खेत योजना को स्थायी रूप से चलाने का निर्णय लिया है। इस योजना का प्रचार-प्रसार व जनजागृति करने के लिए गोंदिया जिला व संपूर्ण महाराष्ट्र में भारतीय जैन संगठन व सहयोगी सुहाना स्पाईसेस द्वारा गोंदिया जिले में जनजागृति करनेवाले जलरथ का उद्घाटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम व निवासी उपजिलाधिकारी भैय्यासाहब बोहरे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जिला जलसंधारण अधिकारी सत्यजीत राऊत, सहायक अधीक्षक संजय धार्मिक, सहायक राजस्व अधिकारी पी.झेड. बिसेन, अमोल गजभिये, नोकलाल कटरे, माधुरी मेश्राम, सोनाली भोयर, हरिश्चंद्र पौनीकर (डीपीएम), योगेश वैकुंठी (नरेगा), बिजेएस पदाधिकारी गोरेगाव सौरभ जैन, जिला समन्वयक रोशन गायधने उपस्थित थे।
जलरथ द्वारा गांव-गांव में जाकर तालाब का पुनर्जीवन करने के लिए जानकारी देगा। किसानों को मिलनेवाले नि:शुल्क गाद का महत्व, तालाब का पुनर्जीवन करने के लाभ, खेतों में मिट्टी डालने से होनेवाले लाभ आदि की जानकारी जलरथ से दी जाएगी। तालाब से गाद निकालने का खर्च शासन द्वारा किया जाएगा। इसके लिए महाराष्ट्र राज्य में एक ही दर निश्चित किया गया है। पात्र स्वयंसेवी संस्था अथवा ग्राम पंचायतें इस काम के लिए आवेदन कर सकती हैं। तालाब से निकाले गए गाद को खेतों में डालने के लिए अल्प व अत्यल्प भूधारक किसान, विधवा, विकलांग किसान एवं आत्महत्याग्रस्त परिवार किसानों को शासन की ओर से निश्चित दर से अनुदान दिया जाएगा।
Created On :   6 May 2025 3:56 PM IST