Gondia News: गोंदिया के तीन रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी

गोंदिया के तीन रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी
  • गोंदिया, चांदाफोर्ट व नैनपुर रेलवे स्टेशन होंगे शामिल
  • एटीवीएम संचालन के लिए फेसिलिटेटरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Gondia News रेल यात्रियों को त्वरित टिकटिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने अपने प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सेवा प्रदान की है। इस व्यवस्था से यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतारों में लगने से निजात मिलेगी।

गोंदिया, चांदाफोर्ट व नैनपुर रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन के लिए फेसिलिटेटरों की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में नई नियमावली के तहत अब सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों को भी फेसिलिटेटर के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। हालांकि प्राथमिकता पूर्व रेलवे सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाएगी। यदि उपयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी निविदा प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं होते हैं तो आम नागरिकों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा।

एटीवीएम फेसिलिटेटर का कार्य स्टेशन पर यात्रियों को एटीवीएम के माध्यम से टिकट प्राप्त करने में सहायता करना होगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी स्टेशन प्रबंधक से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं । यह जानकारी दपूमरे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई है। गोंदिया रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री बिना इंतजार के आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।


Created On :   26 July 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story