जमानत याचिका के लिए जबलपुर में दोस्त के पास छिपा रखे थे दस्तावेज

सतना जमानत याचिका के लिए जबलपुर में दोस्त के पास छिपा रखे थे दस्तावेज

Sanjana Namdev
Update: 2023-02-09 10:55 GMT
जमानत याचिका के लिए जबलपुर में दोस्त के पास छिपा रखे थे दस्तावेज

डिजिटल डेस्क सतना। राज्य शासन के खाते से 13 लाख की चपत लगाने के आरोपी सिंहपुर साइलो बैग मैनेजर प्रेमप्रकाश सारस्वत पुत्र शिवरतन 30 वर्ष, निवासी बीकानेर (राजस्थान) की निशानदेही पर फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज जबलपुर में रहने वाले उसके दोस्त के घर से जब्त कर लिए गए। पूछताछ में आरोपी ने उक्त कागजातों का इस्तेमाल कर हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाने की तैयारी का खुलासा किया। एक दिन रिमांड के पश्चात आरोपी को बुधवार शाम नागौद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व रौंड़ सोसायटी के ऑपरेटर शारदा प्रसाद त्रिपाठी पुत्र जुगुलकिशोर 42 वर्ष, निवासी मरवा और सिंहपुर सोसायटी के ऑपरेटर जय नारायण शुक्ला पुत्र अवधेश प्रसाद 27 वर्ष, निवासी खड़ौरा को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।

ये है मामला:-
तीनों आरोपियों ने वर्ष 2022 में गेहूं की सरकारी खरीदी के दौरान रौंड़ और सिंहपुर सोसायटी के खाते में 644.41 क्विंटल गेहूं की फर्जी इंट्री कर 12 लाख 98 हजार 486 रुपए का गबन कर लिया था। विभागीय जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर नवम्बर 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत कायमी की गई। दोनों ऑपरेटर तभी पकड़ लिए गए, मगर साइलो बैग मैनेजर प्रेमप्रकाश भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। तीन माह की तलाश के बाद आरोपी को दमोह से गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News