नागपुर में मीटर रीडिंग से मिलेगा बिजली बिल

नागपुर में मीटर रीडिंग से मिलेगा बिजली बिल

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-04 07:35 GMT
नागपुर में मीटर रीडिंग से मिलेगा बिजली बिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लॉकडाउन के कारण महावितरण ने मीटर रीडिंग लेना और ग्राहकों को बिजली बिल भेजना बंद कर दिया था। ग्राहकों को एप पर खुद अपनी  मीटर रीडिंग भेजने का आह्वान किया गया था। कुछ ने भेजा और कुछ ने नहीं भेजा। ऐसे में ग्राहकों को मैसेज के जरिये औसत बिल भेजे जा रहे थे। लोगों को बिजली बिल की कॉपी नहीं मिलने से अनेक लोग बिल भुगतान नहीं कर पा रहे थे। अनेक अॉनलाइन भुगतान करने में भी अक्षम थे। जिस कारण महावितरण को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा था। लेकिन अब नागपुर शहर, ग्रामीण और वर्धा जिले में बिजली ग्राहकों को बिजली बिल वितरण करने और मीटर रीडिंग लेने की सरकार से मंजूरी मिल गई है। महावितरण के नागपुर परिमंडल प्रभारी मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने बताया कि मीटर रीडिंग लेकर उसकी प्रिटिंग करने और वितरण करने की सरकार से अनुमति मिल गई है।

महावितरण ने जारी किए निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बिजली ग्राहकों को बिल देने के लिए मीटर रीडिंग, प्रिटिंग और वितरण किया जाएगा। मीटर रीडिंग और बिल देने वाले कर्मचारियों को हैंड कवर, चेहरे पर मास्क लगााना और साथ में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। नागपुर और वर्धा जिले में बिजली ग्राहकों को बिजली बिल भुगतान के लिए सुविधा देने के लिए महावितरण के स्थानीय प्रशासन द्वारा लिखित अनुमति मांगी गई थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रांे को छोड़कर अन्य जगह काम करने की अनुमति दी गई है। 

Tags:    

Similar News