खरीफ फसलों की बुआई के पहले खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें- मंत्री श्री पटेल !

खरीफ फसलों की बुआई के पहले खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें- मंत्री श्री पटेल !

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-12 09:20 GMT
खरीफ फसलों की बुआई के पहले खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें- मंत्री श्री पटेल !

डिजिटल डेस्क | सीधी किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने खरीफ फसलों की बुआई से पूर्व यूरिया, डीएपी, बीज और अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उक्त निर्देश मंत्रालय में आयोजित कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। मंत्री श्री पटेल ने कृषि अधिकारियों को खरीफ की फसल से संबंधित ज़रूरी निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि नकली खाद, बीज और दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। श्री पटेल ने अधिकारियों को अरहर, मक्का और तिल्ली के अलावा अन्य वैकल्पिक फसलों के संबंध में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

इससे सोयाबीन की फसल के विकल्प पर भी कृषक विचार कर उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News