किसान की मौत : विधायक का आरोप, तहसीलदार की रिपोर्ट फर्जी

किसान की मौत : विधायक का आरोप, तहसीलदार की रिपोर्ट फर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 12:45 GMT
किसान की मौत : विधायक का आरोप, तहसीलदार की रिपोर्ट फर्जी

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छिन्दवाड़ा। उमरेठ में कर्ज से दबे किसान की आत्महत्या के मामले को तहसीलदार मीना दासरिया ने पारिवारिक विवाद बताते हुए जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी। इस जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए विधायक सोहन वाल्मीकि ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

उमरेठ के ग्राम कचराम में एक किसान ने आत्महत्या कर ली, किसान पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपए का कर्ज बैंक और बिजली विभाग का बाकी था। विधायक सोहन वाल्मीकि का आरोप है कि इस बात का कोई लिखित प्रमाण तहसीलदार के पास नहीं है और न ही तहसीलदार ने किसी के बयान दर्ज किया। सोमवार को परासिया विधायक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांग की है कि झूटी रिपोर्ट देने वाली तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Similar News