शीना हत्याकांड : इंद्राणी के वकील ने कहा सीबीआई के दबाव में काजल ने दी झूठी गवाही 

शीना हत्याकांड : इंद्राणी के वकील ने कहा सीबीआई के दबाव में काजल ने दी झूठी गवाही 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-30 10:06 GMT
शीना हत्याकांड : इंद्राणी के वकील ने कहा सीबीआई के दबाव में काजल ने दी झूठी गवाही 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में दावा किया कि इंद्राणी की पूर्व निजी सचिव काजल शर्मा ने इस्तीफे पर शीना के फर्जी हस्ताक्षर नहीं किए थे। न्यायाधीश जेसी जगदाले के समक्ष इंद्राणी के वकील ने कहा कि शर्मा ने सीबीआई के दबाव में आकर झूठी गवाही दी है।

इंद्राणी के निर्देश पर की थी नकल 
इंद्राणी के वकील ने कहा कि मेरी मुवक्किल कि निजी सचिव ने न तो शीना के त्यागपत्र पर फर्जी हस्ताक्षर  किए थे और न ही मकान के लीव एंड लाइसेंस को रद्द करने के लिए लिखे पत्र पर। इस मामले पर दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रहेगी। बता दें कि पिछले दिनों इंद्राणी की निजी सचिव शर्मा ने कोर्ट में अपनी गवाही के दौरान कहा था कि उसने शीना के त्यागपत्र व घर के लीव एंड लाइसेंस के अनुबंध को रद्द करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किए थे। शर्मा ने अदालत में कहा था कि इंद्राणी के निर्देश पर मैंने शीना के हस्ताक्षर की नकल के लिए अभ्यास किया था। फिर इंद्राणी के कहने पर शीना के त्यागपत्र पर हस्ताक्षर किया था। गौरतलब है कि शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2015 में  इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। 

Similar News