कटनी शहरी क्षेत्र के  60 फीसदी वोटर घर से ही नहीं निकलते, पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत हुआ था मतदान

कटनी शहरी क्षेत्र के  60 फीसदी वोटर घर से ही नहीं निकलते, पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत हुआ था मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-12 07:45 GMT
कटनी शहरी क्षेत्र के  60 फीसदी वोटर घर से ही नहीं निकलते, पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत हुआ था मतदान

डिजिटल डेस्क,कटनी । 2014 के लोकसभा चुनाव में जिले में सौ से अधिक ऐसे भी मतदान केन्द्र थे, जहां 50 फीसदी वोटर भी वोट डालने नहीं पहुंचे थे। क्षेत्र के वे मतदान केन्द्र जहां सबसे जागरूक मतदाता रहते हैं वहां 60 प्रतिशत वोटर घर से नहीं निकले। उनमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 2014 के आम चुनाव में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि तब कटनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 52 प्रतिशत वोट पड़े थे। जिनमें 120 मतदान केन्द्रों में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। हालांकि नवम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन तमाम प्रयासों के बाद शहरी क्षेत्र में बमुश्किल एक फीसदी वोट बढ़े थे। इस बार मतदाताओं को रिझाने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता तो प्रयास करते ही हैं, प्रशासन द्वारा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान के तहत भजन, कीर्तन, खेल प्रतियोगिताएं, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें कितनी सफलता मिलेगी, यह तो मतदान के बाद ही पता चलेगा पर भीषण गर्मी के दौर में वोटर को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में प्रशासन को भी पसीना बहाना पड़ेगा।

शहर में ही नहीं निकले 60 फीसदी वोटर

शहर के मतदाताओं को जागरूक माना जाता है, जो सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय रहते हैं पर वोट डालने में ग्रामीण मतदाताओं से पीछे रह जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनााव में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 30 पोलिंग बूथ ऐसे थे जहां 28 से 46 प्रतिशत वोट पड़े थे। जिनमें शहरी क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों में तो 60 फीसदी मतदाता घरों से ही नहीं निकले। सबसे कम 28.57 प्रतिशत मतदान जरवाही बूथ नंबर 203 में हुआ था। इसी गांव के बूथ नंबर 202 में भी 42.31 प्रतिशत वोट पड़े थे। शहरी क्षेत्र के जाकिर हुसैन वार्ड बूथ नंबर 164 में 39.20 प्रतिशत, राजेन्द्र प्रसद वार्ड बूथ नंबर 159 में 40.63 प्रतिशत, मदन मोहन चौबे वार्ड बूथ नंबर 188 में 42.23 प्रतिशत और बूथ नंबर 193 में 42.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। जुहला में 38.73 प्रतिशत, पहाड़ी में 33.44 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

धरवारा में हुआ था सबसे कम मतदान

शहडोल संसदीय क्षेत्र के बड़वारा विधानसभा में आने वाले ग्राम धरवारा के पोलिंग बूथ नंबर 122 में मात्र 22.72 प्रतिशत वोट पड़े थे। भूला बूथ नंबर 110 में 25. 74 प्रतिशत, दशरमन बूथ नंबर 224 में 28.35 प्रतिशत, भटगवां बूथ नंबर 165 में 28.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विजयराघवगढ़ विस सीट के करैहा बूथ नंबर 145 में 27.15 प्रतिशत, बिचपुरा बूथ नंबर 169 में 15.79 प्रतिशत बहोरीबंद केे कौडिय़ा के बूथ नंबर 129 में 28.95 प्रतिशत, बूथ नंबर 128 क में 28.81 प्रतिशत, बूथ नंबर 128 में 21.28 प्रतिशत वोटर ही वोड डालने पहुंचे थे।

इनका कहना है

मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें खेल प्रतियोगिताएं, रैली, रांगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। जिन पोलिंग बूथ में कम वोट डाले गए थे, इस बार मतदान दिवस पर विशेष फोकस रहेगा। - फ्रेंक नोबल ए, सीईओ जिपं
 

Tags:    

Similar News