Coronavirus: मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, शिवराज सिंह प्लाजमा डोनेट करेंगे

Coronavirus: मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, शिवराज सिंह प्लाजमा डोनेट करेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-09 15:53 GMT
Coronavirus: मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, शिवराज सिंह प्लाजमा डोनेट करेंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- आज मेरी दूसरी COVID19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। पहली टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं। आप सभी से अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं COVID19 टेस्ट करा लें। बता दें कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

 

 

शिवराज सिंह प्लाजमा डोनेट करेंगे
सीएम शिवराज को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह सात दिनों के लिए होम आइसोलेशन में हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "मेरे शरीर में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए होंगे, मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा।" शिवराज सिंह के अलावा मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं जो कोरोना पॉजिटव पाए गए थे।

मप्र में कोरोना मरीज 39 हजार के पार
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हजार को पार कर गया है। वहीं मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 25 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में 868 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 173 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीज 8516 हो गए हैं। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 7681 हो गई है। यहां बीते 24 घंटों में 142 मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 996 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक 333 और भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9009 है। अब तक 29020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News