पुलिस ने मारुती वैन से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,एक गिरफ्तार

पुलिस ने मारुती वैन से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,एक गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-01 08:32 GMT
पुलिस ने मारुती वैन से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। बिना नम्बर की मारुती वैन में लादकर पैकारी के लिए ले जाई जा रही 11 पेटी अवैध शराब जब्त करते हुए मैहर पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, लेकिन मास्टर माइंड जस्सा भाग निकला। दोनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। सोमवार रात करीब 9 बजे मुखबिर से खबर मिली की सफेद रंग की वैन में अवैध शराब की बड़ी खेप उचेहरा से पहाड़ी होते हुए बंशीपुर की तरफ ले जाई जा रही है। लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान किसी तरह भनक लग जाने पर तस्करों ने रास्ता बदलकर मैहर की तरफ भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा कर रास्ता रोक लिया, तब कस्बे के समीप गाड़ी रोककर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा निवासी पोड़ी व चालक जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र मंगलदीन पटेल 29 वर्ष निवासी कटिया खुर्द थाना देहात पैदल ही भाग निकले, जिस पर पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर जेपी को दबोच लिया, परंतु जस्सा हाथ नहीं आया।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 11 पेटी अंग्रेजी शराब (548 पाव) बरामद हो गई। कुल 96 लीटर मदिरा का बाजार मूल्य 50 हजार रूपए आंका गया है। जेपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जस्सा कानाम भी एफआईआर में शामिल कर 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से आरटीओ का रजिस्टे्रशन कार्ड मिला, जिसमें मारुती वैन का नम्बर एमपी-19बीबी-1199 दर्ज है। जस्सा हाथ नहीं आया। इस मामले में सूत्रों से खबर मिली है कि जब्त मदिरा व पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने के लिए राजनैतिक दलों के कुछ पदाधिकारी सक्रिय हो गए थे। हालांकि सभी की कोशिशेंं नाकाम रहीं। इस कार्यवाही एसआई एमपी द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, आरक्षक प्रमोद गुप्ता, रविशंकर द्विवेदी, अजय तिवारी आदि शामिल रहे।

Similar News