नागपुर : दो दिन में 25 बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल

नागपुर : दो दिन में 25 बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-18 09:32 GMT
नागपुर : दो दिन में 25 बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोवैक्सीन निर्माता कंपनी ने शहर में 6-12 आयुवर्ग के 25 बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी थी। इसके बाद  20 और गुरुवार को 5 बच्चों पर ट्रायल किया गया। इन 25 बच्चों को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। अब उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले बच्चों काे ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है। परिजनों से लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है। कंपनी ने 25 का लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा किया गया है।

बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चाें को खतरा होने का अनुमान लगाया गया है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देशभर के पांच केंद्रों पर क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है। शहर मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में 6 जून को इसकी शुरुआत हुई थी। इस दिन 12-18 आयुवर्ग के 40 बच्चों को ट्रायल के तौर पर पहला डोज दिया गया था। अब इन बच्चों को 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा।  क्लीनिकल ट्रायल की अवधि 204 दिन है। इसके बाद अध्ययन होगा। नतीजे के बाद ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो सकेगी।

Tags:    

Similar News