बारिश में भी मिलेगा गोरेवाड़ा सफारी का आनंद

nagpur in enjoy Gorewada Safari even in rain
बारिश में भी मिलेगा गोरेवाड़ा सफारी का आनंद
सड़कों का डामरीकरण बारिश में भी मिलेगा गोरेवाड़ा सफारी का आनंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जंगल घूमने के शौकीनों को बारिश के मौसम में जंगल की सैर करने की अनुमति नहीं होती है। इसका मुख्य कारण रास्तों का खराब होना है, लेकिन गोरेवाड़ा का बालासाहेब ठाकरे जू का आनंद बारिश के मौसम में भी मिलने वाला है। हाल ही में यहां चारों सफारी में रास्तों का डामरीकरण किया गया है। इससे भरी बारिश में भी बस के भीतर से बाघ, भालू, हिरण आदि वन्यजीवों को देखने का आनंद मिलेगा। 

विदर्भ में कई जंगली क्षेत्र हैं, जिसमें पेंच व्याघ्र प्रकल्प, बोर व्याघ्र प्रकल्प, उमरेड-पवनी करांडला अभयारण्य व टिपेश्वर अभयारण्य आदि शामिल हैं। यहां बारिश के मौसम को छोड़कर अन्य मौसम में पर्यटकों को घूमने की अनुमति होती है। जंगल में सड़कें कच्ची होने से बारिश में कीचड़ हो जाता है, जिससे वाहन नहीं जा पाते हैं, इसलिए मानसून में सैर बंद कर दी जाती है, लेकिन गोरेवाड़ा जू की सफारी नियमित शुरू रहेगी। यहां पूरी सड़कों का डामरीकरण कर दिया गया है। अब बारिश गोरेवाड़ा सफारी का लोग आनंद उठा सकेंगे।


 

Created On :   16 Jun 2022 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story