5 जुलाई को 8256 नागरिकों ने लगवाया कोविशील्ड का दूसरा डोज 07 जुलाई को भी लगाया जाएगा कोविशील्ड का दूसरा डोज!

5 जुलाई को 8256 नागरिकों ने लगवाया कोविशील्ड का दूसरा डोज 07 जुलाई को भी लगाया जाएगा कोविशील्ड का दूसरा डोज!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-06 11:13 GMT
5 जुलाई को 8256 नागरिकों ने लगवाया कोविशील्ड का दूसरा डोज 07 जुलाई को भी लगाया जाएगा कोविशील्ड का दूसरा डोज!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 5 जुलाई सोमवार को 8251 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि सोमवार को 84 दिन पूर्व में कोविशील्ड का प्रथम डोज लगवा चुके नागरिक तथा पंचायत विभाग शहरी विकास विभाग, गृह विभाग व राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों, हेल्थ केयर वर्करों को ही कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए विशेष अभियान 41 टीकाकरण केन्द्रों में चलाया गया, जिसमें कुल 8251 नागरिकों को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया होशंगाबाद में 1623 , बाबई में 686 , इटारसी में 1232, बनखेड़ी में 710, पिपरिया में 964, सोहागपुर में 681,डोलरिया में 405, सुखतवा में 645 और सिवनीमालवा में 1310 नागरिकों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोविड19 टीकाकरण का अगला सत्र 07 जुलाई दिन बुधवार को आयोजित किये जायेंगे, जिनमे 7 जुलाई 2021 से 84 दिन पूर्व कोविशील्ड वेक्सीन का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को कोविशील्ड का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News