त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण का आयोजन!

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण का आयोजन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-08 11:06 GMT
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | नीमच त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के सुचारू संपादन के लिए आगामी दिवसों में निर्वाचन में कर्तव्यारूढ लोक सेवकों का निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। अत: संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आर.ओ.एवं ए.आर.ओ. तथा आर.ओ. का एक सहायक स्टॉफ एवं एक खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का आर.ओ. एवं एआरओ के दायित्व तथा नाम निर्देशन पत्र से प्रतिक आवंटन सम्बंधी प्रशिक्षण 9 दिसम्बर 2021 गुरूवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है।

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण(तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी स्तर तक) के अधिकारियों, कंट्रोल रूम प्रभारी, शिकायतों की जांच के नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत का आदर्श आचार संहिता एवं रूल ऑफ ला संबंधी प्रशिक्षण 9 दिसम्बर 2021 गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों का निर्वाचन कर्तव्य सम्बंधी प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारियों के दायित्व संबंधी प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News