जिले में आज टीकाकरण महाअभियान टीके से वंचित नागरिक लगवाये अपना टीका

नीमच जिले में आज टीकाकरण महाअभियान टीके से वंचित नागरिक लगवाये अपना टीका

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-22 09:42 GMT
जिले में आज टीकाकरण महाअभियान टीके से वंचित नागरिक लगवाये अपना टीका

डिजिटल डेस्क नीमच कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों के लिए 22 दिसम्बर बुधवार को महाअभियान के तहत बड़ी संख्या में टीकाकरण होगा। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से टीके से छूटे हुए लोगो कि सूची मंगवाई है, जिनको टीका का नहीं लगा है, उनको बुधवार के महाअभियान के दिन कवर किया जायेगा। तीसरी लहर से बचाव के लिए एक बार फिर 22 दिसम्बर बुधवार को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को दोनों डोज की वेक्सीन लगाना है। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने प्रशासनिक अमले, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो, वेक्सीन टीमों को निर्देशित किया है, कि कोई भी वेक्सीन से न छूटे, प्रयास करें, कि शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये। जैसा कि वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है, कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन आदि से बचाव के लिए वेक्सीन के दोनों डोज लगना जरुरी है, इसलिए जिम्मेदारीपूर्वक इस महाअभियान में टीका अवश्य लगवा लें। नीमच जिले में अबतक 5 लाख 91 हजार 252 लोगो ने दोनों टीके लगवा लिए है। नीमच शहर के 69 प्रतिशत,नीमच ग्रामीण में 134 प्रतिशत,जावद के 93 प्रतिशत और मनासा ब्लाक के 93 प्रतिशत जनता ने अपने दोनों डोज लगवा लिए है। नीमच शहर में अधिक लोगो को दूसरा डोज लगना बाकी है इसलिए 45 से अधिक वेक्सीन सेंटर पर नीमच शहरी क्षेत्र में वेक्सीनेशन होगा। जिला प्रशासन ने वेक्सीन की डोज से वंचित लोगो की कोविन पोर्टल आधारित सूची मंगवाई है, जिससे लोगो को चिन्हांकित करेंगे और 22 दिसम्बर बुधवार को अधिक से अधिक लोगो को कोविड वेक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। बुधवार को नीमच शहर के महिला बस्तीग्रह, पटेलप्लाजा, विशाल मेगामार्ट, बस स्टेंड, नीमच सिटी, वात्सल्य भवन, इंदिरा नगर मांगलिक भवन, सभी आंगनवाडी केन्द्रों, मोबाइल टीम, जीरन, पालसोडा, बोर्दिया, मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा और ब्लाक के सभी ग्रामो में टीकाकरण होगा। वही जावद विकासखंड के डिकेन, सरवानिया, रतनगढ़, सिंगोली, जावद, अठाना, नयागांव, झांतला, सहित कई ग्रामो में वेक्सीनेशन होगा। सभी याद से अपना दूसरा डोज का टीका जरुर लगवा लें।

Tags:    

Similar News