नागपुर के एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच कराने की तैयारी

नागपुर के एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच कराने की तैयारी

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-24 08:05 GMT
नागपुर के एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच कराने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (एनसीआर) व दिल्ली समेत चार राज्यों से आनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। ट्रेन, बस और फ्लाइट से आनेवाले यात्रियों को अपने साथ कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। फ्लाइट लैंड होने के 72 घंटे के दौरान की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चाहिए। एयरपोर्ट पर एंटीजेन टेस्ट से काम नहीं चलेगा। अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है, तो एयरपोर्ट पर ही उसकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जाने दिया जाएगा। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो क्वारेंटाइन किया जाएगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर 25 नवंबर से इस पर अमल होगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने नागपुर के एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की  कोरोना जांच करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट पर ही यात्री का नाम पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। अगर किसी की रिपोर्ट दूसरे दिन पॉजिटिव आती है, तो प्रशासन उससे संपर्क कर उसे क्वारेंटाइन करेगा।  वर्तमान में जो कोरोना गाइडलाइन है, उसी के मुताबिक सारी प्रक्रिया होगी। रिपोर्ट में लक्षण दिखाई देते हैं, तो कोविड केयर सेंटर भेजा जा सकता है। 

मनपा आयुक्त होंगे नोडल अधिकारी
 एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर होनेवाली इस सारी प्रक्रिया के नोडल अधिकारी मनपा आयुक्त होंगे। उनकी निगरानी में ही सारा काम होगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी इसमें मदद ली जाएगी। 

एसओपी पर पूरा अमल होगा 
राज्य सरकार ने चार राज्यों से आनेवाले यात्रियों के लिए जो नियम-शर्तें बनाई हैं, उसका पूरा पालन होगा। एयरपोर्ट पर यात्री के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है। रिपोर्ट नहीं है, तो वहीं जांच की जाएगी। 25 नवंबर से इस पर अमल होगा। हर यात्री का डाटा दर्ज होगा। -रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश, नागपुर. 
 

Tags:    

Similar News