कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित!

कोविड-19 वैक्सीनेशन कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-25 10:54 GMT
कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद 24 अगस्त मंगलवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र जिला अस्पताल में 25 एवं 26 अगस्त 2021 को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के संदर्भ में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त बुधवार को जिले में 125 केंद्रों में 45400 नागरिकों को टीके लगाए जाएंगे। जिनमें 84 दिन पहले कोविशिल्ड का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा। उन्होंने सभी मीडिया के साथियों से अनुरोध किया कि जिस प्रकार आपने जून माह में महाअभियान के प्रथम चरण में को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उसी प्रकार 25 एवं 26 अगस्त को भी अभियान को सफल बनाने में आपसे पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

उन्हीनेर कहा कि नागरिकों को जागरूक करने में मीडिया की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि जिले में अब तक 6 लाख 88 हजार 90 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 5,67,098 नागरिकों को प्रथम डोज एवं 1,20,992 नागरिकों को सेकंड डोज लगाया गया है। जिले में 18 प्लस आयु से अधिक नागरिकों की कुल जनसंख्या 9,75,459 जिसके विरुद्ध 58% नागरिकों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को कोविड-19 महाअभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन 35000 नागरिकों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका कोरोना महामारी नियंत्रण हेतु कारगर उपाय है। कार्यशाला में डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी सुनील साहू, श्री सतीश पटेल, श्री शैलेन्द्र अहिरवार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के सम्मानीय पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News