पांच हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य ट्रेप, भृत्य की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

रीवा पांच हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य ट्रेप, भृत्य की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

Bhaskar User
Update: 2021-12-13 14:13 GMT
पांच हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य ट्रेप, भृत्य की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, रीवा। लोकायुक्त पुलिस रीवा में कॉलेज के प्राचार्य को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई कॉलेज में पदस्थ एक कर्मचारी की शिकायत पर की गई। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राजभान सिंह स्मारक महाविद्यालय मनिकवार के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पिडि़हा को सोमवार की दोपहर उनके चेम्बर में ट्रेप किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में भृत्य के पद पर पदस्थ रामकरण वर्मा से डीए का एरियर एवं वेतनवृद्धि लगाने के एवज में पांच हजार की मांग की गई थी। 

इस माह की दूसरी कारवाई
लोकायुक्त रीवा पुलिस की इस माह की यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पूर्व चोरहटा थाना के आरक्षक को बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

Tags:    

Similar News