क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, सटोरिया गिरफ्तार

Raid on cricket betting base, bookie arrested
क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, सटोरिया गिरफ्तार
पुलिस धमकी क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, सटोरिया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गणेशपेठ के संतरा मार्केट, बजरिया इलाके में साई श्रद्धा अपार्टमेंट में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने क्रिकेट सटोरिए राहुल रमेशचंद्र अग्रवाल (45) को गिरफ्तार किया है। राहुल के साथ रोहित नामक दूसरा सटोरिया भी था। अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 ने कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल रमेशचंद्र अग्रवाल और रोहित नामक सटोरिए बजरिया में साई श्रद्धा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे हैं, यह जानकारी पुलिस दस्ते को मिली। पुलिस दस्ते ने  फ्लैट पर छापा मारा। यहां पर सटोरिए राहुल और रोहित दुबई में खेले जा रहे आईपीएल टी-ट्वेन्टी क्रिकेट मैच में दिल्ली व हैदराबाद टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मुकाबले को टीवी पर देखकर मोबाइल से सट्टे की लागवाडी कर रहे थे। पुलिस ने राहुल अग्रवाल को दबोच लिया। उससे टीवी, 4 मोबाइल, सट्टा-पट्टी, नकदी 2315 रुपए सहित 68 हजार 315 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी राहुल और रोहित पर गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया। यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायन्नावार, हवलदार शैलेश शेंडे, नायब सिपाही श्याम कडू, अनूप तायवाड़े, संदीप मावलकर, विशाल रोकड़े, दीपक लाखड़े ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   24 Sept 2021 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story