कोरोना से बचाव के लिये रोको-टोको अभियान जरूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान टीकाकरण अभियान की भी हुई समीक्षा!

कोरोना से बचाव के लिये रोको-टोको अभियान जरूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान टीकाकरण अभियान की भी हुई समीक्षा!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-08 08:55 GMT
कोरोना से बचाव के लिये रोको-टोको अभियान जरूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान टीकाकरण अभियान की भी हुई समीक्षा!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों के पालन के लिये रोको-टोको अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाये, अन्यथा कठोर कदम उठाना आवश्यक हो जायेगा। जिला कलेक्टर और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप सतर्क और सक्रिय रहते हुए स्थिति पर अभी से नियंत्रण करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान बैठक में उपस्थित थे। लगभग 9 लाख को लगी टीकाकरण की पहली डोज़ बैठक में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ ने बताया कि लगभग 9 लाख व्यक्तिओं को टीके की पहली डोज़ लग चुकी है। मध्यप्रदेश टीकाकरण में देश में दूसरे नंबर पर है। भोपाल, इंदौर, धार, बुरहानपुर और पन्ना सहित कई जिलों में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो रहा है।

Tags:    

Similar News