बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को मिली जमानत, 5 साल पुराने मामले में हुई थी गिरफ्तार

बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को मिली जमानत, 5 साल पुराने मामले में हुई थी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-21 07:10 GMT
बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को मिली जमानत, 5 साल पुराने मामले में हुई थी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • अनुभा मुजारे विधानसभा चुनाव 2018 में बालाघाट विधानसभा से सपा प्रत्याशी हैं

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। आचार संहिता के पांच साल पुराने मामले में बालाघाट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को जमानत मिल गई है। बुधवार को ईद मिलादुनबी के जुलूस का स्वागत करने काली पुतली चौक पहुंची सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अनुभा मुंजारे की गिरफ्तारी एक 5 साल पुराने मामले में की गई थी। शासकीय अवकाश होने के कारण देर शाम तक मुंजारे की जमानत नहीं हो सकी। जिसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था। 

बालाघाट से नगर पालिका अध्यक्ष रहीं अनुभा मुंजारे कद्दावर नेत्री मानी जाती हैं। वो पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी हैं। अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि ये उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। अनुभा ने आरोप लगाया कि ये सब बीजेपी उम्मीदवार गौरीशंकर बिसेन के इशारे पर हो रहा है। 

Similar News